बिहार चुनाव : बूथों पर वेबकास्टिंग के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती करें सुनिश्चित : डीएम
विधानसभा चुनाव : सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरा खाका तैयार
सासाराम ऑफिस. शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में जिला प्रशासन की ओर से चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिले में नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों ने की. जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, रिटर्निंग अधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में आगामी 72 घंटे के अंदर होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग से निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) व दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने मतदान कर्मियों की तैनाती से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक की विस्तृत जानकारी साझा की. डीएम ने कहा कि सभी मतदानकर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. परिवहन व्यवस्था और डिस्पैच केंद्रों की तैयारी अंतिम चरण में मतदान दलों की रवानगी के लिए रूट चार्ट, परिवहन व्यवस्था और डिस्पैच केंद्रों की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी को मतदान सामग्रियों की सुरक्षित पैकिंग और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रेक्षकों ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की समीक्षा की. उन्होंने ऐसे सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती और वीडियो मॉनीटरिंग टीमों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार एसपी रौशन कुमार ने कहा कि जिले में अर्धसैनिक बल, जिला बल, होमगार्ड व मोबाइल टीमों की पर्याप्त तैनाती कर दी गयी है. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, नाकाबंदी और एरिया डोमिनेशन लगातार चलाये जा रहे हैं. मतदान दिवस पर विशेष पेट्रोलिंग पार्टियां और त्वरित कार्रवाई दल तैनात रहेंगे. ताकि किसी प्रकार की अवांछित स्थिति न उत्पन्न हो. प्रेक्षकों ने मॉडल आचार संहिता के पालन पर विशेष बल दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि शराब, नकद राशि या उपहार वितरण जैसी किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम और सभी चेकपोस्ट को पूर्ण रूप से सक्रिय रहें. मतदाताओं के लिए सुविधाजनक केंद्र डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. दिव्यांगों की सहायता के लिए कर्मियों की तैनाती की गयी है और प्रत्येक केंद्र पर मतदाता सहायता कक्ष भी स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन की सोशल मीडिया टीम गलत या भ्रामक प्रचार पर विशेष निगरानी रख रही है, ताकि मतदाताओं को भ्रमित करने वाले संदेशों पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके. इवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता प्रेक्षकों ने इवीएम और वीवीपैट मशीनों के भंडारण, सेक्टरवार वितरण और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए और सभी प्रविष्टियों को लॉग बुक में अद्यतन रखने को कहा. मतदाताओं से अपील : निर्भय होकर करें मतदान बैठक के अंत में डीएम उदिता सिंह और सामान्य प्रेक्षकों ने संयुक्त रूप से मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर, बिना किसी प्रलोभन या दबाव के मतदान करें. प्रशासन ने सुरक्षा, सुविधा और पारदर्शिता के सभी प्रबंध सुनिश्चित किये गये हैं. जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी, आचार संहिता उल्लंघन या अवैध प्रचार की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
