सासाराम : सट्टेदार लंबेदार गोलीकांड में मुख्य आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर
शिवसागर में होटल कर्मी को गोली मारने वाला गिरोह इस गोलीकांड में भी है शामिल
सासाराम ग्रामीण. शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट के पास गत रविवार को हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपित नीतीश कुमार पांडेय मंगलवार को सासाराम सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद गोलीकांड में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस गोलीकांड में आरोपितों की संलिप्तता बीते 30 अक्त्तूबर को शिवसागर के होटल हाईवे हंगामा वाले गोलीकांड में भी है. शिवसागर होटल में हुए गोलीकांड व सट्टेदार लंबेदार गेट के पास हुए गोलीकांड में अब तक 12 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शिवसागर गोलीकांड में गिरफ्तार आरोपितों में काराकाट थाना क्षेत्र के औदानी बिगहा गांव निवासी स्व राम प्रसिद्ध सिंह के 31 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार, चेनारी थाना क्षेत्र के भारतलवा निवासी स्व आलोक सिंह के 26 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार व विनोद कुमार सिंह के 33 वर्षिय पुत्र प्रगति कुमार, शिवसागर थाना क्षेत्र के भद्रशीला गांव निवासी रामाशीष सिंह के 21 वर्षीय पुत्र अनुपलाल मंडल, शिवसागर गांव निवासी याबुग राइन के 30 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन राइन शामिल है. इसके बाद सट्टेदार लंबेदार गोलीकांड में शहर के फजलगंज निवासी ओमप्रकाश पांडेय के पुत्र मनीष कुमार पांडेय, शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हउं गांव निवासी रविनंदन सिंह के पुत्र रामांशु सिंह, शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र अंशु कुमार, काली स्थान निवासी दिनेश्वर पाठक के पुत्र प्रशांत पाठक, गीता घाट कॉलोनी निवासी सुनील सिंह के पुत्र रवी कुमार, सत्येंद्र सिंह के पुत्र अनिस कुमार उर्फ मिल्की व सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर निवासी संतोष कुमार के पुत्र अंकुश कुमार शामिल है. इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी रोशन कुमार ने दी. 30 अक्तूबर को बर्थडे पार्टी के दौरान विवाद के बाद घटना को दिया था अंजाम एसपी ने बताया कि गत 30 अक्तूबर को सासाराम मुफस्सिल थाना के पटेल लॉज वेदा में दरीगांव थाना क्षेत्र के सुकृत नगर निवासी अनिल साह के पुत्र श्याम गुप्ता उर्फ जिलेबी के बर्थडे पार्टी में करीब 30-40 लोग शामिल हुए थे. उसी बर्थडे पार्टी में शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हउं गांव निवासी अरविंद तिवारी के पुत्र सौरव कुमार तिवारी उर्फ टाईगर व गोलीकांड के मुख्य आरोपित नीतीश कुमार पांडेय के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज व हाथापाई हुई थी. उसी दिन बर्थडे पार्टी में शामिल होने के उपरांत सात लड़को द्वारा दिनांक शनिवारी की रात में समय लगभग 01.15 बजे शिवसागर थानांतर्गत एनएच 19 पर स्थित होटल हाईवे हंगामा में खाने के बिल का भुगतान को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना की गयी. इसमें शामिल अभियुक्तों को होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की गयी. वहीं, गत रविवार को इसी गिरोह के सदस्यों ने आपस में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस दोनों कांडों में कुल चार कार को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट सरेंडर अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ के लिए उसे अविलंब पुलिस रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जायेगी. उपरोक्त कांडों में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में दर्ज आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
