Sasaram News : बुलेट की ठोकर से साइकिल सवार की मौत, चालक गिरफ्तार
Sasaram News : महादेवा से काम कर साइकिल से घर लौट रहे थे सियाराम साव
नासरीगंज. कछवां थाना क्षेत्र के नुआंव टोला के समीप गुरुवार को बुलेट ने साइकिल में टक्कर मार दी. इसमें साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस संबंध में मंगराव गांव निवासी छोटन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरे पिता महादेवा से कुछ काम करके साइकिल से अपने घर मंगराव आ रहे थे. इस दौरान मंगराव के तरफ से आ रही बुलेट पर सवार तीन लोग लापरवाही से मेरे पिता सियाराम साव को नुआंव टोला के समीप सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे मेरे पिता बुरी तरह घायल हो गये. घायल पिता को इलाज के लिए सासाराम ले जाया जा रहा रहा था. तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर, टक्कर मार कर भाग रहे बुलेट और उसके चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 जेए 1739 हैं. इसके बाद थाने को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त बुलेट को जब्त कर लिया. वहीं, बुलेट चालक तर्क बीघा गांव निवासी मोहम्मद शहवाज को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र छोटन कुमार के आवेदन पर कछवां थाना में कांड संख्या 77/25 दर्ज किया गया. इसके बाद उक्त बुलेट को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
