करेंट की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत
राशन लाने के लिए अपने गांव किसुआड़ी आया था जवान
नासरीगंज. थाना में कार्यरत गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड जवान की बिजली के करेंट लगने से पैतृक गांव किसुआड़ी में मौत हो गयी. गृह रक्षा वाहिनी के जवान काराकाट थाना क्षेत्र के किसुआडी गांव निवासी 57 वर्षीय परशुराम सिंह थे. जानकारी के अनुसार, होमगार्ड जवान नासरीगंज थाना में इंस्पेक्टर कार्यालय में कार्यरत थे. इससे पहले ये नासरीगंज थाने में ही अग्निशमन विभाग में थे. पिछले लगभग चार महीने से इंस्पेक्टर कार्यालय में पदस्थापित थे. मृतक होमगार्ड जवान 1989 बैच के जवान थे. नासरीगंज थाने में एक वर्ष से कार्यरत थे. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मगंलवार की देर शाम में राशन लाने के लिए ये अपने गांव किसुआड़ी गये हुए थे. इसी दौरान बुधवार की सुबह में ये शौच के लिए निकले. तभी खेत की तरफ मोटर का बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसके चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. मृतक होमगार्ड के जवान की शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया हैं. होमगार्ड जवान के दो पुत्र और दो पुत्री हैं. उन्होंने दोनो पुत्र और दोनो पुत्री की शादी कर दी हैं. होमगार्ड जवान के बड़ा पुत्र आर्मी का जवान हैं, जबकि छोटा पुत्र प्राइवेट नौकरी करता हैं. घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, गृह रक्षा वाहिनी कमांडेड अनिल कुमार शर्मा उनके पैतृक गांव पहुंच शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण ने बताया कि मंगलवार की देर शाम में होमगार्ड के जवान परशुराम सिंह छुट्टी लेकर अपने गांव राशन लाने गये हुए थे. इसी बीच बुधवार की सुबह में घर से बाहर खेत की तरफ शौच के लिए जा रहे थे, तभी विद्युत तार की चपेट में आ गये, इससे उनकी मौत हो गयी. जो काफी दुखदायी घटना हैं. होमगार्ड के जवान की मौत से घर में मातम पसर गया हैं. विद्युत जेई पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ हैं. आवेदन प्राप्त होते ही जांच के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
