Sasaram News : आर्ट्स में प्रीति व साइंस में सत्यम जिला टॉपर

Sasaram News : बिहार बोर्ड : इंटर का रिजल्ट देख सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

By PANCHDEV KUMAR | March 25, 2025 10:14 PM

सासाराम ऑफिस. बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित हो गया. रिजल्ट आते ही सफल छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े. रिजल्ट देख स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद दी. बोर्ड से जारी जिला टॉप थ्री की सूची में आर्ट्स संकाय में गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाइस्कूल चेनारी की छात्रा प्रीति कुमारी ने 460 अंक हासिल कर टॉपर बनी है. वहीं आरपीजी प्लस टू स्कूल दरिहट की अनुराधा कुमारी ने 458 अंक हासिल कर टॉप-टू व प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हा करमा की शमा परवीन ने 457 अंक लाकर टॉप थ्री बनीं.

कॉमर्स संकाय में अदिति राज्य में चौथा स्थान :

इधर, कॉमर्स संकाय में एसपी जैन कॉलेज की छात्रा अदिति सोनकर ने 470 अंक हासिल कर जिला ही नहीं, राज्य में चौथा स्थान लाकर कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है. वहीं, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के ही नौशी आलम ने 458 अंक हासिल कर जिला में टॉप-टू तथा एसपी जैन कॉलेज सासाराम की ही अर्पिता तुलसियान ने 455 अंक लाकर टॉप थ्री होने का गौरव प्राप्त किया है.

साइंस संकाय:

साइंस संकाय में श्री गिरीश नारायण मिश्र उच्च विद्यालय परसथुआं के सत्यम कुमार ने 470 अंक हासिल कर साइंस संकाय के जिला टॉपर बना है. वहीं, एएस कॉलेज बिक्रमगंज की अदिति शिप्रा ने 468 अंक लाकर कर टाॅप टू व इसी कॉलेज एएस कॉलेज बिक्रमगंज की हर्षिता कुमारी ने 467 अंक हासिल कर टॉप थ्री में जगह बनायी है. गौरतलब हो कि इस वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के तत्वावधान में जिले के 68 केंद्रों पर इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा हुई थी. इसमें सासाराम के 31, डिहरी के 17 व बिक्रमगंज के 20 केंद्रों शामिल थे. इसमें कुल 52,499 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 26,388 छात्र और 26,111 छात्राएं शामिल रहीं.

भोजपुर की हर्षिता बनी रोहतास की तीसरी टॉपर, करेंगी सिविल सर्विस की तैयारी

बिक्रमगंज. भोजपुर जिले के हसनबाजार थाना अंतर्गत कातर गांव की हर्षिता कुमारी ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में रोहतास जिले में तीसरी टॉपर बनकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. हर्षिता ने बिक्रमगंज के अंजबित सिंह कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उनकी इस सफलता से परिजन और शिक्षकों में खुशी का माहौल है. हर्षिता कातर गांव निवासी रंजन कुमार और बिंदु देवी की पुत्री हैं. उनके दादा स्वर्गीय केदारनाथ प्रसाद कातर उच्च विद्यालय में शिक्षक थे. उसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद हर्षिता ने अंजबित सिंह कॉलेज में दाखिला लिया. बिक्रमगंज से करीब 10 किलोमीटर दूर कातर गांव से वह रोजाना कॉलेज जाती थीं और कड़ी मेहनत से पढ़ाई करती थीं. हर्षिता ने बताया कि गणित उनका प्रिय विषय है और कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार से उन्हें विषय की गहराइयों को समझने का अवसर मिला.अब वह सिविल सर्विस की तैयारी करने जा रही हैं. हर्षिता को अंग्रेजी में 95, हिंदी में 97, भौतिकी में 93, रसायन विज्ञान में 87 और गणित में 95 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा, उन्होंने वैकल्पिक विषय जीव विज्ञान में भी 79 अंक हासिल किया हैं. अंजबित सिंह कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने हर्षिता को शुभकामनाएं दीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है