स्कूली बच्चों ने रंगोली बना मतदाताओं को किया जागरूक

SASARAM NEWS. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

By Vikash Kumar | October 10, 2025 8:52 PM

सासाराम नगर.

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी क्रम में श्री शंकर उच्च विद्यालय प्लस टू तकिया में मस्कट लिट्टी बाबू की रंगोली बनायी गयी. रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही रोहतास जिले के शुभंकर लिट्टी बाबू से लोग काफी प्रेरित हो रहे है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड के विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की रंगोली कलाकृतियों का आयोजन किया गया, जिनमें मेरा वोट मेरा भविष्य, जागरूक मतदाता लोकतंत्र का भाग्यविधाता, पहले मतदान फिर जलपान, आपका मत आपकी ताकत इस प्रकार की कई गतिविधियों के माध्यम से मत देने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिले में महिला मतदाताओं की भागीदारी अत्यधिक हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है