sasaram News : लाला अतिमी गोलीकांड में सात महिलाओं सहित 12 आरोपित गिरफ्तार

नासरीगंज के लाला अतिमी गांव में पुलिस ने की छापेमारी, भूमि विवाद में चली थी गोली, मजदूर की गयी थी जान

By PANCHDEV KUMAR | December 28, 2025 9:20 PM

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के लाला अतिमि गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी कांड में पुलिस ने रविवार को सात महिलाओं सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गोली से मृत मजदूर अरविंद कुमार की पत्नी सीमा देवी ने 20 लोगों को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, तो वहीं पुलिस ने अपनी ओर से आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की है. सीमा देवी की कांड संख्या 453/25 दर्ज करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इसमें गांव के ही अजित कुमार सिन्हा, मोतीलाल सिंह, रिचु सिंह, इंदु देवी, रामदुलारी कुंवर, उषा देवी व ममता कुमारी शामिल हैं. वहीं, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने आर्म्स रखने के आरोप की स्वयं ही 16 लोगों को नामजद व आधा दर्जन आज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 452/25 दर्ज किया है. इसमें कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इसमें गांव के ही राजकुमार सिंह, विनय सिंह, बेबी देवी, शिल्पी कुमारी व मालती देवी शामिल हैं. यह जानकारी रविवार की शाम स्थानीय थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि घटना भूमि विवाद से जुडा है, जिसमें दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटनास्थल से तीन कट्टा, छह खोखा, नौ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी की जा रही है. मौके पर इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, भूषण पासवान, वैद्यनाथ कुमार, रमइया राम, एसआई शबनम कुमारी, राहुल कुमार, रूपम कुमारी, एएसआइ अंजय कुमार, प्रमोद कुमार, पीटीसी अश्विनी कुमार सिंह, चालक सिपाही कमलेश कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. गौरतलब हो कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के लाला अतिमी गांव शनिवार की सुबह करीब 10 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. इस गोलीबारी में गांव के 35 वर्षीय अरविंद कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी थी. गांव में पुलिस कर रही कैंप शनिवार की घटना से लाला अतिमी गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से गांव के अधिकांश पुरुष फरार हो चुके हैं. पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. करीब ढ़ाई दर्जन अज्ञात लोगों के होने से गांव में भय का वातावरण बना हुआ है. तनाव व भय के बीच पुलिस की उपस्थिति अजीब माहौल बना दिया है. गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है