16371 में से 3075 मतदानकर्मियों ने डीएवी स्कूल अदमापुर में डाले वोट

SASARAM NEWS.बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के तहत जिले के मतदानकर्मियों के लिए डीएवी स्कूल अदमापुर में विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया जारी है.

By Vikash Kumar | October 30, 2025 9:34 PM

जिले के सातों विसभा क्षेत्रों के मतदानकर्मियों के लिए दो दिन से चल रही वोटिंग प्रक्रिया

निर्वाचन ड्यूटी से पहले कर्मियों ने निभाया लोकतांत्रिक दायित्व

सासाराम ऑफिस.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के तहत जिले के मतदानकर्मियों के लिए डीएवी स्कूल अदमापुर में विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया जारी है. दो दिनों में कुल 16371 मतदानकर्मियों में से अब तक 3075 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदानकर्मियों की कतारें देखने को मिलीं. सभी ने उत्साहपूर्वक वोट डाला. जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे तक 781 मतदान कर्मियों ने मतदान किया था, जिसमें चेनारी से 75, सासाराम से 98, करगहर से 109, दिनारा से 85, नोखा से 118, डिहरी से 134 और काराकाट से 162 कर्मी शामिल थे. वहीं गुरुवार शाम 4:30 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 3075 तक पहुंच गया. इसमें चेनारी से 259, सासाराम से 322, करगहर से 319, दिनारा से 210, नोखा से 345, डिहरी से 345, काराकाट से 414 तथा अन्य जिलों के 80 मतदाता शामिल रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि विधानसभावार मतदान कर्मियों का बैलेट पेपर से मतदान कराया जा रहा है. जिले के कुल 16371 मतदानकर्मियों में से 15422 जिले के और 949 अन्य जिलों के कर्मियों द्वारा प्रपत्र-12 के तहत बैलेट से मतदान किया जाना है. इसके अलावा 258 वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं ने भी बैलेट पेपर से मतदान के लिए आवेदन किया है.

डीएम ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल में यह विशेष मतदान केंद्र उन कर्मियों के लिए बनाया गया है, जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, ताकि वे ड्यूटी पर जाने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में आगामी चरणों के मतदान को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा लगातार जारी है, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है