sasaram news : छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का संगम

भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न

By PANCHDEV KUMAR | October 28, 2025 10:38 PM

सासाराम ग्रामीण. उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ मंगलवार को चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. मंगलवार की अहले सुबह व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया.जिले के विभिन्न घाटों और तालाबों पर छठ की छठा दिखी. सुबह छठ घाट पर जाने के दौरान महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए घरों से निकलीं. इसके बाद अनुष्ठान का समापन किया. पुलिस- प्रशासन ने व्रत को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया. लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया. अर्घ देने के लिए काफी संख्या में विभिन्न घटों पर लोग पहुंचे थे. घरों में छठी मइया के गीत गूंजते रहे. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन मंगलवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण कर ‘पारण’ किया. सासाराम शहर के बेदा सूर्य मंदिर, बेदा नहर , लालगंज नहर, दिनारा में मां भलुनी धाम तालाब , डेहरी के सोन नदी छठ घाट व बिक्रमगंज के प्रमुख छठ घाटों पर आस्था का संगम उमड़ पड़ा. छठ महापर्व के अवसर पर कई छठ घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके साथ छठ घाटों पर पुलिस गश्त करती रही. गौरतलब हो कि जिले में कुल 618 प्रमुख छठ घाट है. इसमें 51 घाट खतरनाक, 130 अति संवेदनशील घाट, 284 संवेदनशील घाट थे. सासाराम के दो घाट व डेहरी के 12 घाटों पर एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्त की गयी थी. वहीं, 203 घाटों की पर स्थानीय गोताखोरों को तैनाती हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है