Sasaram News: मतदान के बाद मतों के गुणा-भाग में जुटे नेता व जनता

सुबह से शाम तक हो रही चर्चा

By PANCHDEV KUMAR | November 12, 2025 7:59 PM

सासाराम ग्रामीण. मतदान के बाद बुधवार को हर जगह चुनावी नतीजों पर चर्चा हो रही है. हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है कि इस बार कौन होगा भाग्यशाली विजेता? इसको लेकर लोग अपने-अपने चहते नेता की जीत के दावों की झड़ी लगा रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि इस बार हुई अधिक वोटिंग और असमंजस बढ़ने के चलते गणित बिगड़ा हुआ है. कुछ कहना मुश्किल है. इसके अलावा प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं. कहीं, चाय की चर्चा पर एनडीए के नेता, तो कहीं महागठबंधन के नेता जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में इतिहास रचने की बात कर रहे है. करगहर, चेनारी, काराकाट, दिनारा, डेहरी व नोखा में महागठबंधन व एनडीए के बीच में जीत हार की चर्चा का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस बार के राजनीतिक समीकरण काफी अलग हैं. जिले के सातों विधानसभा में चुनावी मैदान में नये प्रत्याशियों ने इंट्री ली और कड़ी टक्कर दी. इस बार की चुनाव में नयी पार्टी जनसुराज के उम्मीदवार ने काफी कड़ी टक्कर दी है. जिसके चलते यह मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं, बल्कि चारों प्रमुख पार्टियों के बीच बंट गया है. कोई उम्मीदवार को शहर से ज्यादा वोट मिलने के दावे कर रहा है, तो कोई ग्रामीण क्षेत्र से. इसके अलावा कई लोग अपने अपने उम्मीदवार को ज्यादा समर्थन मिलने के दावे कर रहे हैं, जिसके चलते बाजारों में चुनाव की चर्चा का शोर अपने चरम पर है. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित चाय दुकान पर लोग आपस में बुधवार को राजनीतिक चर्चा करते हुए नजर आए, किसी का कहना था कि शहर से उसके उम्मीदवार को लीड मिल रही है, तो कोई अपने उम्मीदवार का पलड़ा मजबूत बता रहा था. यहां मौजूद दुकानदार सोनू का कहना था कि इस बार का मुकाबला काफी रोमांचक है और सभी पार्टियां मजबूत स्थिति में है. केवल शहर की तुलना को जीत हार का फर्क नहीं माना जा सकता. बल्कि डेढ़ लाख के करीब वोटरों ने किस नेता के लिए अधिक वोट की है, इसका पता तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है