तालाब में स्नान के दौरान चार वर्षीय मासूम की डूबने से मौत

गोताखोरों ने मासूम का शव किया बरामद

By PANCHDEV KUMAR | October 28, 2025 10:42 PM

करगहर. थाना क्षेत्र की भोखरी पंचायत के मठिया (रसूलपुर) गांव में रविवार की शाम छठ पूजा के संझवत स्नान के दौरान एक चार वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, स्नान करने के दौरान मासूम छठ घाट पर बैठा था. अचानक अठखेलियां करते हुए गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि रसूलपुर गांव में पोखरा में स्नान के दौरान एक मासूम की मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया. मासूम की पहचान रसूलपुर निवासी महेश सिंह के चार वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, मृतक मासूम के दादा बाला सिंह ने शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए आग्रह किया गया. वहीं, मौके पर अंचलाधिकारी अजीत कुमार सहित स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोखरी विरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. छठ पूजा के दौरान हुए मासूम की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है