बिहार चुनाव : प्रत्याशियों के प्रचार में लगे बाहरी कार्यकर्ता तुरंत छोड़ दे निर्वाचन क्षेत्र : डीएम

मतदान के दिन एक वाहन पर पांच से अधिक सवारा नहीं होंगे लोग, मानक तय

By PANCHDEV KUMAR | November 9, 2025 9:28 PM

सासाराम कार्यालय. राजनीतिक, जुलूस, अभियान, प्रचार आदि कार्यकर्ता जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं. वे प्रचार की अवधि की समाप्ति के तुरंत बाद निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दें. यह बातें रविवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह ने प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि मतदान समापन के बाद के 48 घंटे तक किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र, ओपिनियन पोल का कोई भी परिणाम प्रचारित या प्रसारित नहीं किया जायेगा. मतदान दिवस के दिन किसी भी वाहन पर पांच से अधिक लोगों की सवारी नहीं करेंगे. वाहन मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर पार्किंग की अनुमति होगी. प्रत्येक मतदान केंद्र में मोबाइल रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. कलेक्ट्रेट स्थित जिला नियंत्रण कक्ष 207-चेनारी (सु.)-06184-291561 208-सासाराम- 06184-291209 209-करगहर-06184-291700 210-दिनारा-06184-291647 211-नोखा-06184-291714 212-डिहरी-06184-291729 213-काराकाट-06184-291706 विधानसभावार स्थापित नियंत्रण कक्ष विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थल मोबाइल नंबर 207-चेनारी (सु.)- बीडीओ कार्यालय चेनारी-9031671335 208-सासाराम- एसडीओ कार्यालय सासाराम-06184-222053 209-करगहर-बीडीओ कार्यालय, करगहर-9473070271 210-दिनारा- पंचायत सरकार भवन दिनारा-7763960072 211-नोखा- बीडीओ कार्यालय नोखा-9871292012 212-डेहरी-एसडीओ कार्यालय डिहरी-06184-251778 213-काराकाट-एसडीओ कार्यालय बिक्रमगंज-06185-222538

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है