बिहार चुनाव : सीसीटीवी से निगरानी, वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी की तैयारी समय से करें पूरी : डीएम

सासाराम : शत-प्रतिशत मतदान व भयमुक्त माहौल बनाने पर डीएम ने दिया बल, चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम व प्रेक्षकों ने की समीक्षा बैठकप्रेक्षकों ने ली व्यवस्था की जानकारी, दिये कई दिशा-निर्देश

By PANCHDEV KUMAR | November 2, 2025 10:44 PM

सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के स्वतंत्र व शांतिपूर्ण कराने को लेकर डीआरडीए सभागार में रविवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी उदिता सिंह ने की. बैठक में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र सासाराम, डेहरी, काराकाट, बिक्रमगंज, चेनारी, रोहतास और नोखा के प्रेक्षकों के साथ-साथ रिटर्निंग ऑफिसर व नोडल पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में सभी तैयारी की समीक्षा की गयी. प्रेक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अब तक की प्रगति, व्यवस्थाओं, प्रशिक्षणों व संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों, रिटर्निंग ऑफिसरों व नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव ही लोकतंत्र की आत्मा है. उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए. साथ ही सीसीटीवी निगरानी, वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं. वहीं, प्रेक्षकों ने भी निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, परिवहन, संचार और सामग्री प्रबंधन के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. वहीं, स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता तक जागरूकता का संदेश पहुंचाना आवश्यक है, ताकि जिले में सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है. इस कार्य में बीएलओ, आंगनबाड़ी, आशा, शिक्षक, युवा स्वयंसेवक व स्थानीय संस्थानों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया. प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान दिवस पर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा और प्रेरणा के उचित प्रबंध किए जाएं. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की सभी मानक प्रक्रियाओं, आचार संहिता एवं दिशा-निर्देश पुस्तिका का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए. अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है. प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदाता का विश्वास लोकतंत्र के इस पर्व में सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है