sasaram News : स्कॉर्पियो ने दो बाइकों में मारी टक्कर, चाचा-भतीजा घायल

डेहरी-नासरीगंज पथ पर धरहरा के पास हुआ हादसा

By PANCHDEV KUMAR | November 13, 2025 9:59 PM

अकोढ़ीगोला. डेहरी-नासरीगंज पथ पर धरहरा के पास बुधवार की रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो बाइकों में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी लोगों का परिजन डेहरी के एक निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे है. वहीं, घटनास्थल पर जुट ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर फेंक कर शिशा तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों बाइकों व स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, रात करीब सात बजे डेहरी के तरफ से एक स्कॉर्पियो आ रही थी. वहीं, दरिहट से अपाची बाइक पर चाचा और दूसरे हीरो की बाइक पर सवार होकर भतीजा अपने गांव भुसहुला जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो बीआर24एएल 9782 ने आगे पीछे चल रही दोनों बाइकों में टक्कर मार दी.इजिसमें मंगल चंद्रवंशी के बेटा सचिन चंद्रवंशी व फकीरा चंद्रवंशी के बेटा बीटू चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचा और दोनों घायलों को इलाज के लिए डेहरी के एक निजी क्लिनिक पहुंचा. जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. रिश्ता में दोनों युवक चाचा भतीजा है. वहीं, घटना में स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकला. लोगों के अनुसार घटनास्थल के कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो का अगला टायर फट गया था. जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिना तरफ चला गया और सामने आ रहे दोनों बाइकों में टक्कर मार दी. घटना के संबंध में दरिहट थानाध्यक्ष रवि रंजन प्रियदर्शी ने बताया कि घटना में घायल युवकों का एक निजी क्लिनिक डेहरी में इलाज चल रहा है. युवकों की स्थिति खतरा से बाहर बताया जा रहा है. बताया कि घटना स्थल से दोनों बाइक व स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया गया है. इस मामले में घायल युवकों के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है