गंदगी के बीच जलभरी से गोड़ारी नगर में खुली स्वच्छता की पोल

SASARAM NEWS.नगर पंचायत काराकाट के गोड़ारी नगर में दुर्गापूजा के अवसर पर साफ-सफाई का बुरा हाल है.

By Vikash Kumar | September 29, 2025 9:22 PM

दुर्गापूजा पर गंदगी से नाराज नगरवासी, साफ-सफाई की मांग

काराकाट.

नगर पंचायत काराकाट के गोड़ारी नगर में दुर्गापूजा के अवसर पर साफ-सफाई का बुरा हाल है. नगर में गंदगी से लोग बेहाल हैं. दुर्गा माता के भक्त और नगरवासी काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि पर्व-त्योहार पर साफ-सफाई नहीं हो रही है, तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता. नगर में गंदगी का अंबार लगा है. करीब सभी वार्डों में जगह-जगह कूड़ा-कर्कट और गंदे पानी का जलजमाव बना हुआ है, लेकिन साफ-सफाई नगण्य है. नगरवासी विशाल भारती, प्रशांत प्रसाद, रंजन सोनी, अरुण प्रसाद, रवि कुमार, दिलीप कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि दुर्गापूजा के लिए जलभरी शोभायात्रा में माता के भक्त गंदगी के बीच जलभरी करते रहे. लेकिन, स्वच्छता पर नगर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. नगरवासियों का कहना है कि सफाई के नाम पर नगर प्रशासन प्रति माह हर वार्ड से 10 से 12 लाख रुपये की निकासी करता है, लेकिन नगर में सफाई शून्य है. गोड़ारी बाजार में मुख्य मार्ग पर जल जमाव और गंदगी देखी जा सकती है, जिससे अन्य वार्डों की स्थिति और खराब होने का अंदेशा है. पूजा समिति और जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद नगर प्रशासन की लापरवाही से नगर गंदगी से भरा पड़ा है. नगरवासी और श्रद्धालु साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं और त्योहारों के अवसर पर नगर को पूरी तरह स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है