बिहार चुनाव : कार वाले 1000, पैदल को 500 और महिला को 300 रुपये व खाना नाश्ता
प्रत्याशियों के वार रूम में सुबह से शाम तक लग रहा जमावड़ा, सिपाही की तरह कट रही कमान
मुकेश पांडेय, डेहरी
का भाई. आज कहां का कमान कटा है. अभी कहां कटा है. अभी त कार्यालय जा रहे हैं. जाने के बाद न पता चलेगा कि कहां जाना है? चारे झंडा वाला में जाना है कि आज से पांच झंड़ा वाला के पास. अभी, तो चारे वाले के पास जा रहे थे. लेकिन, पांच झंड़ा वाले के पास से एक लड़का फोन किया था कि यहां ज्यादा मिल रहा है. कितना है? जरा हमको भी बताओ. सुने हैं कि कारवाले को 1000, पैदल पुरुष को 500 और महिला को 300 मिल रहा है. साथ में खाना-नाश्ता भी मिल रहा है. तब, तो बहुत ज्यादा नहीं दे रहा है. कारवाले और बाइक वाले का तेल का कूपन मिल रहा है कि इसी में जोड़ा हुआ है. ना भईया तेल का कूपन अलग है. तब, तो इससे बढ़िया है. तब बात करो हमारे पास भी बाइक है और एक दोस्त को भी ले लेंगे. का भाई हम भी तुम्हारे कार्यालय आ जायें. आज से तुम्हारे पार्टी का ही प्रचार करेंगे. आ जाओ बाइक के साथ आना है कि पैदल वाले में चलना है. ना भाई बाइक लेकर आयेंगे, तो ठीक है. तेल का कूपन अलग से मिलेगा. साथ ही एक आदमी का 500 रुपया. इसमें हो जायेगा न. हां भाई हो जायेगा, तुमलोग कितने हो? भाई दो बाइक और चार आदमी रहेंगे हमलोग. ठीक है आधा घंटा में कार्यालय पहुंचकर फोन करना. देर मत करना नहीं, तो फिर हम रैली के साथ निकल जायेंगे और तुमको फिर कुछ नहीं मिल पायेगा. आयो जल्दी भैया से बात कर लेते हैं. ठीक है हम आ रहे हैं. जाओ जी तुम भी अपना बाइक और दोस्त को ले लो. पांच झंडा वाले में चलना है. ठीक है हम उसको बुलाते हैं.:::इनसेट:::
जिले में आज से सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज, जुटेंगे दिग्गजसासाराम नगर. जिले में बुधवार से सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हो जायेगा. सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता के पक्ष मतदाताओं को रिझाने के लिए भोजपुरी के कलाकार पवन सिंह आ रहे हैं. उनका रोड शो तिलौथू, सासाराम नगर निगम और प्रखंड क्षेत्र में होगा. इसके अलावा जनसुराज सुत्रधार प्रशांत किशोर भी जिले में एक साथ कई विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इसको लेकर मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी और सासाराम विधानसभा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
