बैडमिंटन, कबड्डी व खो-खो की प्रतियोगिता का जिला करेगा मेजबानी
SASARAM NEWS.वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से 2025-26 सत्र के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दी गयी है. इसके बाद जिले के कॉलेज तैयारी में जुट गये हैं. अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल करीब 18 खेलों में से यहां के कुछ कॉलेज एथलेटिक्स, आर्चरी, शतरंज, कुश्ती, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ कॉलेज बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, वुशु, हैंडबॉल खेल की तैयारी कर रहे हैं.
अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी, तैयारी में जुटे कॉलेज
इस बार रग्बी और वेट लिफ्टिंग भी शामिल, विश्वविद्यालय ने जारी किया स्पोर्ट्स कैलेंडर
सासाराम ऑफिस.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से 2025-26 सत्र के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दी गयी है. इसके बाद जिले के कॉलेज तैयारी में जुट गये हैं. अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल करीब 18 खेलों में से यहां के कुछ कॉलेज एथलेटिक्स, आर्चरी, शतरंज, कुश्ती, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ कॉलेज बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, खो-खो, वुशु, हैंडबॉल खेल की तैयारी कर रहे हैं. अब दो नये जोड़े गये खेल रग्बी व वेट लिफ्टिंग पर भी करीब-करीब सभी कॉलेज हाथ आजमाना चाह रहे हैं. हालांकि दुर्गा पूजा के कारण कॉलेज फिलहाल बंद है. लेकिन, खेल समितियों के गठन और रणनीति को लेकर आंतरिक स्तर पर विचार-विमर्श जारी है. गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय ने स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी करते हुए विभिन्न कॉलेजों को खेलों की मेजबानी सौंपी है. जहां जेएलएन कॉलेज डेहरी को बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता संपन्न कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं कबड्डी (महिला) के लिए रोहतास महिला कॉलेज सासाराम और खो-खो (महिला) के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज नौहट्टा का चयन किया गया है. इसके अलावा अन्य खेलों के लिए महाराजा कॉलेज आरा, एमपी कॉलेज मोहनिया, एसवीपी कॉलेज भभुआ, जीबी कॉलेज रामगढ़, श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज शाहपुर, एमएम कॉलेज आरा, एमवी कॉलेज बक्सर, एचडी जैन कॉलेज आरा समेत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी गयी है.आर्चरी से होगी प्रतियोगिता की शुरुआत
प्रतियोगिता की शुरुआत आर्चरी से होगी तो प्रतियोगिता का समापन 20 मार्च को वुशु प्रतियोगिता के साथ होगा. अधिकांश खेल दिसंबर तक पूरे कर लिए जायेंगे, जबकि वुशु और हैंडबॉल का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में किया जायेगा. विवि ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इधर, विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के आधार पर ही अंतर विवि टीम का चयन होगा. इसलिए सभी कॉलेजों को सभी खेलों में टीम भेजनी होगी. पिछले कुछ वर्षों से कई कॉलेजों की सहभागिता कम रही है, जिसे इस बार सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है.बिना कोच मैदान में खेलेंगे छात्र
जिले के कई कॉलेजों में खेल पदाधिकारी या नियमित कोच नहीं हैं. ऐसे में महिला और पुरुष खिलाड़ी प्रोफेसरों की देखरेख में ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस कारण खिलाड़ियों को पेशेवर प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका असर उनके गेम्स पर भी देखने को मिल सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
