Bihar News: बाजार में पांच हजार तक के बिक रहे कंबल, मफलर व दस्ताने की भी बढ़ी डिमांड

Bihar News: ठंड बढ़ जाने से लोग पानी गर्म करने के लिए इमरशन रॉड व कमरों को गर्म करने के लिए लोग ब्लोवर, रूम हीटर की खरीदारी कर रहे हैं. गीजर की भी बिक्री हो रही है. बाजार में 7000 से 12000 रुपये में गीजर बिक रहा है.

By Ashish Jha | December 11, 2025 11:40 AM

Bihar News: सासाराम. ठंड बढ़ते ही चेनारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार चेनारी में ब्लोअर, इमरशन रॉड, हीटर, गीजर व गरम कपड़ों की बिक्री में अचानक उछाल आ गयी है. प्रखंड क्षेत्र में ऊनी चादर, तोशक, रजाई, कंबल, टोपी, मफलर व दस्ताने की डिमांड भी बढ़ गयी है. बुधवार को शहर के रेडिमेड व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर गर्म कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. दुकानों पर कुछ लोग फुल स्वेटर व टोपी तो कोई मफलर व ऊनी चादर खरीद रहे थे. शहर के डाकबंगला मार्केट के पास स्थित मार्केट की एक दुकान पर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे ब्रह्मदत्त आर्य, युधिष्ठिर, देशरत्न कुमार ने बताया कि लग रहा था, इस साल ठंड कम पड़ेगी. लेकिन, इधर रोजाना ठंड बढ़ती ही जा रही है.

दो-तीन दिनों से बढ़ी ऊनी कपड़ों की बिक्री

गर्म कपड़ों के विक्रेता राकेश गुप्ता विशाल जायसवाल ने बताया कि ठंड में बिकने वाले जैकेट, स्वेटर, मफलर, शॉल, टोपी आदि को पिछले माह ही बाहर से मंगा लिये थे. लेकिन, बिक्री नहीं के बराबर थी. इधर, दो-तीन दिनों से ठंड बढ़ने के कारण ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार नीरज गुप्ता और रमन गुप्ता ने बताया कि ठंड बढ़ जाने से लोग पानी गर्म करने के लिए इमरशन रॉड व कमरों को गर्म करने के लिए लोग ब्लोवर, रूम हीटर की खरीदारी कर रहे हैं. गीजर की भी बिक्री हो रही है. बाजार में 7000 से 12000 रुपये में गीजर बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए ठंड से बचाव करने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों का ऑर्डर दिया गया है.एक-दो दिनों में दुकान पर पहुंच जायेगा.

पांच हजार तक के कंबल हैं बाजार में

बाजार में तोसक व रजाई से ज्यादा बिक्री कंबल की हो रही है. डाक बंगला परिषद की प्रांगण में स्थित एक दुकान पर बुधवार को कंबल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. दुकानदार रामनिवास सिंह ने बताया कि एक कंबल 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के हैं. ग्राहक इसकी खरीदारी भी खूब कर रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि वैसे तो रजाई की कीमत 800 से 2000 रुपये तक के हैं. गद्दा 500 से 3000 रुपये तक में उपलब्ध है. कपास की रुई करीब 130 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

रेडिमेड दुकानों पर भी लग रही भीड़

जैकेट, स्वेटर, इनर, टोपी, मफलर, दस्ताने, ऊन आदि चीजों की भी बिक्री खूब हो रही है. ग्राहक ब्रांडेड कंपनियों के सामान को तव्वजो दे रहे हैं. हालांकि दुकानों में हर रेंज के सामान हैं. मफलर 80 से 400 रुपये, टोपी 65 से 300 रुपये, मोजा 30 से 200 रुपये, दस्ताना 80 रुपये से 200 रुपये तक के हैं.लोकल सामान इससे सस्ते बिक रहे हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा