Bihar Election Express: चेनारी में न पढ़ने को कॉलेज, न खेतों तक पहुंच रहा पानी, चौपाल में जनता के सवालों घिरे विधायक

Bihar Election Express: रोहतास जिले के सात विधानसभा में चेनारी विधानसभा क्षेत्र भगौलिक रूप से सबसे अलग है. यह इकलौता विधानसभा है, जिसके पास सबसे पुरानी विरासत है. रोहतास गढ़ किला, बादल गढ़ किला और करमचट डैम जैसे पर्यटन के बड़े क्षेत्र इसी विधानसभा में आते हैं. इस विधानसभा की सीमा दक्षिण पूरब में झारखंड से सटती है. आधा हिस्सा कैमूर पहाड़ी का है, तो आधा मैदानी इलाका है. इस क्षेत्र में विकास भी वैसे हीं हुआ है. पहाड़ी पर बसे गांवों में आज भी मूलभूत जरूरतों में बिजली, पानी और सड़क की सबसे बड़ी समस्या है. इसपर सरकार कार्य कर रही है. लेकिन, इसकी रफ्तार धीमी है, जिसका आक्रोश लोगों में दिख रहा है.

By Ashish Jha | September 21, 2025 2:37 PM

Bihar Election Express: सासाराम नगर/चेनारी. चेनारी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को डाकबंगला मैदान में प्रभात खबर चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां अपने जनप्रतिनिधि से लोगों ने सीधे सवाल पूछा. चौपाल से पहला सवाल अंचल कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार से शुरू हुआ. एक व्यक्ति ने स्थानीय विधायक से कहा कि अंचल कार्यालय में जमाबंदी के नाम पर जमकर लूट चल रहा है. यहां के सीओ को हटाइए. इस पर विधायक ने कहा कि अगर पैसे मांगने का कोई साक्ष्य है, तो आप हमें जरूर दें. ऐसे अधिकारियों पर लगातार सरकार कार्रवाई कर रहे है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी हाल के दिनों में कई राजस्व अधिकारियों को निगरानी ने घूस लेते पकड़ा है. यह सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जिरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है. मंच से लोगों का बेबाकी से जवाब विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, आरजेडी के नेता अशोक भारद्वाज, जेडीयू से परवेज अहमद, कांग्रेस से मंगल राम, जन सुराज की भावी प्रत्याशी नेहा नटराज और सामाजिक कार्यकर्ता नीतू कुमारी ने दिया.

खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी

एक व्यक्ति ने उनसे पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में पूछते हुए कहा कि हमलोगों ने महागठबंधन को वोट दिया था, तो आप जीते थे. इसपर विधायक ने जवाब दिया कि हमको जनता वोट अपनी सेवा के लिए दिया है. न की किसी पार्टी की सेवा के लिए दिया है. एक व्यक्ति ने चेनारी नगर पंचायत में नालों की समस्या को लेकर विधायक से सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जहां-जहां बड़े नाले की जरूरत है. वहां पर निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. नाली-गली के कार्यों में तेजी आयी है. एक व्यक्ति ने करमचट डैम से निकलनेवाली लांजी वितरणी पर भी सवाल पूछा, जहां का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है.

उच्च शिक्षा के लिए कोई बेहतर कॉलेज नहीं

विधायक ने कहा कि लांजी वितरणी का निर्माण करते वक्त संवेदक ने एलाइनमेंट उलटा कर दिया था. लेकिन, अब फिर से सरकार से बात हुई है और उसके एलाइनमेंट में सुधार कर इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है. एक व्यक्ति ने पूछा कि महागठबंधन पेन बांट रही है. इससे क्या होगा? इसका जवाब देते हुए राजद के अशोक भारद्वाज ने कहा कि कलम बांट रही ताकि युवा इससे अपना भविष्य बना सकें. साथ ही उन्होंने विधायक के चरवाहा विद्यालय के कटाक्ष का भी जवाब मंच से दिया. विधायक से एक युवा ने पूछा कि इस विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई बेहतर कॉलेज नहीं है. इसका जवाब विधायक ने दिया. लेकिन, वह उच्च शिक्षा के बजाये विद्यालय पर जवाब देने लगे.

मंचासीन नेताओं ने कहा

घरों तक नहीं पहुंच रहा नल का जल

नल जल की स्थिति पर इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बदतर है. टंकी से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है. जबकि, हमारे विधायक कर रहे हैं कि पंचायती राज से नल-जल का कार्य लेकर पीएचइडी को सौंप दिया गया है और पीएचइडी इसपर कार्य कर रहा है. लेकिन, अब तक कई गांवों में स्थिति पूर्व की तरह बनी हुई है. इस नल-जल के चक्कर में पीसीसी सड़कों को खोदकर बर्बाद कर दिया गया है.
-नीतू कुमारी, अधिवक्ता सह समाजसेवी

हम कलम बांटते हैं, तलवार नहीं

हम कलम बांटने की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन, यहां तलवार बांटने वाले जंगलराज की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि जंगलराज में सब एक समान थे. लेकिन, आज यहां सुशासन है, जो दिखता नहीं है. राष्ट्रीय आंकड़ा बता रहा है कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अगर सुशासन यहां है, तो फिर अपराध कैसे हो रहा है. यहां के अधिकारी जनता के पैसे दिन में लूट रहे हैं और सरकार कान में तेल डालकर सो रही है. इस चौपाल में आये कई लोगों ने ब्लॉक में भ्रष्टाचार का सवाल पूछा, जिसपर विधायक उनसे साक्ष्य मांग रहे हैं. आपके क्षेत्र का वोटर यह बात कह रहा है, तो फिर आप उसका साक्ष्य जुटायिए और कार्रवाई कीजिए.
-अशोक भारद्वाज, राजद नेता

विधानसभा क्षेत्र में और विकास कार्य होंगे

अगर इस बार भी मुझपर जनता ने भरोसा किया, तो विधानसभा क्षेत्र में इससे तेज गति से विकास का कार्य किया जायेगा. अभी पर्यटन के क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार कार्य नहीं हुआ है. करमचट डैम में हाउस बोट आया है. आनेवाले दिनों में यहां करोड़ों रुपये की लागत से पार्क सहित सैलानियों के ठहरने के लिए व्यवस्था तैयार होगी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से कार्य हो रहा है. भारत माला परियोजना से जुड़े किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का कार्य किया जायेगा.
-मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक, भाजपा

हर गांवों तक डिजिटल इंडिया पहुंचाने का करेंगे प्रयास

आज भी इस विधानसभा क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल कार्य नहीं करता है. नौहट्टा और रोहतास प्रखंड के कई गांव हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क कार्य नहीं करता. वहीं, बिजली, पानी और सड़क जैसे मूलभूत सुविधाएं भी इन गांवों में नहीं है. अगर यहां की जनता हम पर विश्वास दिखाती है और सरकार बनती है, तो इस क्षेत्र सर्वांगीण विकास किया जायेगा. लड़की के लिए अलग कॉलेज और दूरदराज के गांवों में शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल खोले जायेंगे.
-नेहा नटराज, जनसुराज की भावी प्रत्याशी

पार्टी छोड़कर जानेवाले को जनता नहीं करेगी माफ

महागठबंधन से जीत दर्ज कर भाजपा में जानेवाले विधायक को जनता इस चुनाव में माफ नहीं करेगी. महागठबंधन में आपको विधायक से मंत्री बनाया गया है. लेकिन, सरकार से अलग हुए, तो आप भाजपा का दामन थाम लिये. आपको यहां की जनता ने महागठबंधन के नाम पर चुना था. विकास के रूप में आप केवल झूठे दावे कर रहे हैं. आज तक चेनारी में बस स्टैंड नहीं बना और ना ही यहां फुटपाथी दुकानदारों के लिए कहीं भी मंडी का निर्माण नहीं कराया गया है. ऐसे में आपने चेनारी की जनता को केवल ठगने का कार्य किया है.
-मंगल राम, नेता कांग्रेस

नीतीश सरकार में सूबे में हो रहा चहुंमुखी विकास

नीतीश कुमार की सरकार में पूरे बिहार में विकास हुआ है. बिजली, पानी और सड़क हर टोला, मुहल्ले तक पहुंची है. वृद्धजन, दिव्यांग व विधवाओं को 1100 रुपये की पेंशन राशि का सम्मान दे रही है. वहीं, महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार दो लाख रुपये दे रही है. इसके लिए उन्हें शुरुआत में 10000 रुपये दिये जायेंगे. युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए सरकार ने युवा उद्यमी कार्यक्रम के तहत दस लाख रुपये दे रही है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में विकास को लेकर सरकार कार्य कर रही है.
-परवेज अहमद, नेता जदयू

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन