बिहार चुनाव : ”पुल नहीं, तो वोट नहीं” का ग्रामीणों ने किया एलान

गंगौली से डालमियानगर को जोड़ने वाले पुल को बनाने की मांग लंबित

By PANCHDEV KUMAR | November 4, 2025 10:13 PM

डालमियानगर. थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के ग्रामीणों ने मुख्य ग्रामीण मार्ग पर पुल नहीं, तो वोट नहीं का बैनर लगाकर द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गंगौली गांव के पास आरा मुख्य कैनाल पर डालमियानगर को जोड़ने वाले पुल का निर्माण वर्षों से लंबित है. पुल नहीं बनने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पुल बनने के बाद ग्रामीण सीधे डालमियानगर निकल सकेंगे. अभी लोगों को मथुरी गांव के पास 30 साल पहले बने मां मरिछिया सेतु पुल से आते जाते हैं. पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भय बना रहता है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि निकलने का एकमात्र साधन मथुरी गांव का पुल है. मथुरी के लोग आवागमन के दौरान प्रायः गंगौली के लोगों को परेशान करते हैं. कई बार दोनों गांव के बीच छोटे विवाद होने से मथुरी के ग्रामीण आवागमन के दौरान निर्दोष गंगौली के ग्रामीणों से मारपीट कर देते हैं. इस संदर्भ में एक दर्जन से अधिक मामला डालमियानगर थाने में दर्ज है. मां मरिछिया सेतु पर भारी वाहनों के गुजरने से हिलता है पुल ग्रामीणों ने बताया कि गंगौली गांव होते हुए यह मुख्य ग्रामीण सड़क लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. इसमें तलवन बिगहा, गजबोर, गरवट बिगहा, गोवर्धनपुर, देवरिया, उगरा, बाबूगंज, जयनगर, पहलेजा इत्यादि गांव है. वहीं, यह मार्ग नेशनल हाइवे को भी जोड़ती है. भीड़ भाड़ कम होने से अधिकांश शहर के लोग वाहन से इसी मार्ग से आते जाते हैं. वहीं, मां मरिछिया सेतु पुल पैदल आवागमन के लिए बना गया था. पुल पतला होने से वाहन का संचालन सही ढंग से नहीं हो पता है. वहीं, छोटे भारी वाहन के आवागमन के दौरान पुल हिलता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी जाती है. वहीं, कहा कि गंगौली गांव के लोग प्रारंभ डालमियानगर बाजार करने जाते रहे हैं. पुल बन जाने से दो दर्जन से अधिक गांव को लाभ होने के साथ डालमियानगर की दूरी काफी कम हो जायेगी. जिससे आम लोग लाभान्वित होंगे. कहते हैं लोग पुल निर्माण आश्वासन के बाद ही ग्रामीण वोट डालेंगे. पुल के निर्माण से डालमियानगर का संपर्क सीधा जुड़ जायेगा. आवागमन सुगम होने से लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के साथ डालमियानगर को लाभ होगा. – संतोष सिंह, ग्रामीण दो दर्जन से अधिक गांव के छोटे किसान मां मरिछीया सेतु होते हुए डालमियानगर सब्जी बाजार सब्जी बेचने जाते हैं. इस मार्ग से आवागमन में दूरी बढ़ने के साथ परेशानी भी ज्यादा होती है. विकास कुमार, ग्रामीण, गंगौली व आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग 20 वर्ष से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. बड़े वाहनों के आवागमन से कई गांव के छोटे व्यवसायियों व किसानों के विकास में मददगार होगा. – दुखी सिंह, ग्रामीण वर्षों से नेताओं से हर चुनाव में पुल निर्माण का आश्वासन मिलता रहा है. लेकिन, किसी ने निर्माण नहीं कराया. इस बार पूर्ण आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण वोट डालने जायेंगे. गुरुचरण, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है