बिहार चुनाव : लल्लू-चप्पू की जोड़ी नहीं कर सकती प्रदेश का विकास : रेखा गुप्ता
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में विपक्ष पर दिल्ली की सीएम ने साधा निशाना, एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
डेहरी/डालमियानगर. देश एवं प्रदेश के विकास के लिए एनडीए सरकार आवश्यक है. लल्लू-चप्पू की जोड़ी प्रदेश का विकास नहीं कर सकती. मोटरसाइकिल से रैली निकाल कर लोगों को गुमराह करने वाले कथित उक्त जोड़ी को ज्ञात होना चाहिए कि सड़क के बिना मोटरसाइकिल नहीं चल सकती. उक्त बातें गुरुवार को डेहरी के कैनाल रोड़ स्थित ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में एनडीए समर्थित लोजपा (आर) के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कही. उन्होंने विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले प्रदेश के सड़कों की स्थिति एवं जंगलराज से सभी वाकिफ हैं. उस दौरान माताओं व बहनो को दिन में भी घर से निकलने में डर लगता था. जंगलराज के डर से कई व्यवसायी अपना व्यापार बंद कर प्रदेश छोड़कर चले गये. प्रदेश के बदहाल स्थिति को सवांरने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी मेहनत की है. डबल इंजन की सरकार से प्रदेश का विकास काफी तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने डालमियानगर के बारे में चर्चा की है. प्रदेश में एनडीए की सरकार बनती है, तो डालमियानगर रेल बैगन कारखाना पर कार्य तेजी से होगा. उन्होंने डेहरी विधानसभा में हेलीकॉप्टर को अपना वोट देकर राजीव रंजन सिंह को जीता कर एनडीए को मजबूत करें. कार्यक्रम के दौरान मंच पर डेहरी से एनडीए के प्रत्यासी राजीव रंजन सिंह, कराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, जेडीयू जिलाध्यक्ष विंदा चंद्रवंशी, संसद सह लोजपा (आर) प्रदेश प्रभारी अरुण भारती, लोजपा (आर) नेता शंकर मिश्र, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भोला सिंह, समाजसेवी संजय सिंह बाला, नवीन नटराजन, पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
