बरडीहा से बरामद 17 किशोरियों में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ की
SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के बरडीहा से पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गयी 17 नाबालिग लड़कियों में से अधिकांश छत्तीसगढ़ राज्य की हैं. आरोप है कि आर्केस्ट्रा संचालक इन्हें बहला फुसलाकर काम दिलाने और प्रशिक्षण के बाद बॉलीवुड में अभिनय करने का मौका मिलने का झांसा देकर यहां लाते थे.
बॉलीवुड में मौका दिलाने का लालच देकर लायी गयी थीं लड़कियां
सभी नाबालिगों को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया
नासरीगंज
. थाना क्षेत्र के बरडीहा से पुलिस द्वारा रेस्क्यू की गयी 17 नाबालिग लड़कियों में से अधिकांश छत्तीसगढ़ राज्य की हैं. आरोप है कि आर्केस्ट्रा संचालक इन्हें बहला फुसलाकर काम दिलाने और प्रशिक्षण के बाद बॉलीवुड में अभिनय करने का मौका मिलने का झांसा देकर यहां लाते थे. इसके बाद इनसे अनैतिक कार्य करा अपने अवैध व्यवसाय को संचालित करते थे. सूत्रों के अनुसार किसी भी संचालक के पास नृत्य-संगीत से जुड़े व्यवसाय का वैध लाइसेंस नहीं है. आरोप है कि पुलिस भी इन पर कार्रवाई के नाम पर लंबे समय तक मूकदर्शक बनी रहती है और बाल कल्याण समिति के संज्ञान में आने के बाद ही सक्रिय होती है. रेस्क्यू की गयी लड़कियों में नौ छत्तीसगढ़ की, तीन भोजपुर की, एक पटना, एक हिसुआ, एक जमुई और दो रोहतास जिले की बतायी जाती हैं. सभी को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है, जहां से प्रक्रिया पूरी कर परिजनों से संपर्क स्थापित किया जायेगा और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा जायेगा.सभी आर्केस्ट्रा संचालकों पर पैनी नजर : एसपी
एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में संचालित सभी आर्केस्ट्रा संचालकों पर पैनी नजर रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बताते चलें कि मंगलवार को पुलिस ने विशेष छापेमारी कर इस क्षेत्र से 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया था. साथ ही एक पुरूष व दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
