बिहार चुनाव : सातों विस क्षेत्रों के लिए मशीनों का आवंटन व रिजर्व प्रक्रिया पूरी

इवीएम का प्रथम व द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन संपन्न, डीआरडीए सभागार में पारदर्शी तरीके से हुई प्रक्रिया

By PANCHDEV KUMAR | November 5, 2025 9:40 PM

सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिले में ईवीएम (बीयू, सीयू और वीवीपैट) का प्रथम और द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ. पहला पूरक रैंडमाइजेशन बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस 2.0) पोर्टल के माध्यम से किया गया. इसमें जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों 207-चेनारी, 208-सासाराम, 209-करगहर, 210-दिनारा, 211-नोखा, 212-डिहरी व 213-काराकाट के लिए प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) में सही पाई गई ईवीएम का यादृच्छिक आवंटन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर से तैयार सूची सभी मान्यता प्राप्त दलों के जिला कार्यालयों को उपलब्ध कराई गई. तत्पश्चात इन आवंटित ईवीएम को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया और सभी मशीनें अभ्यर्थियों व दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भंडारित की गईं. वहीं द्वितीय पूरक रैंडमाइजेशन शाम करीब 4 बजे डीआरडीए सभागार में संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक तथा अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस प्रक्रिया में कमिशनिंग के दौरान खराब पाई गई ईवीएम या वीवीपैट मशीनों के स्थान पर सुरक्षित मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई. यह रैंडमाइजेशन भी ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पोर्टल के माध्यम से किया गया. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 120 प्रतिशत तक बीयू-सीयू और 130 प्रतिशत तक वीवीपैट मशीनें रिजर्व के रूप में आवंटित की गयी, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर खराब मशीनों के प्रतिस्थापन के लिए किया जाएगा. रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत तैयार सुरक्षित (रिजर्व) ईवीएम की सूची सभी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों पूरक रैंडमाइजेशन प्रक्रियाएं भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल (एडिशन-8) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई. इससे संबंधित विस्तृत जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है