sasaram news : जलेबी के बर्थडे पर उपजे विवाद में चली गोली, दो युवक जख्मी
शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट के पास हुई गोलीबारी
सासाराम ग्रामीण. शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट के पास शनिवार की सुबह करीब दस बजे दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हो गयी. इसमें एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी युवकों में शिवसागर थाना क्षेत्र के रविनंदन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रामांशु सिंह व करगहर थाना क्षेत्र के भावाडिह गांव निवासी दिनेश्वर पाठक के 25 वर्षिय पुत्र प्रशांत पाठक शामिल है. जानकारी के अनुसार, इस दोनों पक्षों के बीच गत गुरुवार की रात से ही शहर के बेदा नहर के पास जलेबी नामक युवक का बर्थ डे सेलिब्रेट किया जा रहा था. उस बर्थ डे पार्टी में दोनों पक्ष शामिल होने के लिए पहुंचे थे. पार्टी में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हो गयी. इसके बाद पार्टी सेलिब्रेट कर रहे लोगों ने बीच बचाव कराकर मामले को शांत कराया और जलेबी का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ. भले ही बर्थ डे पार्टी से अपने-अपने घर चले गये. लेकिन, मामला अंदर-अंदर सुलगता ही रहा. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दूसरे पक्ष के लोग सट्टेदार लंबेदार गेट के पास टायर दुकान पर अपनी कार का चक्का का पंचर बनावा रहे थे, उसी दौरान एक पक्ष के करीब चार लोगों ने टायर दुकान के पास अपनी बोलेरो कार से पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी. झड़प के बाद एक पक्ष ने फायरिंग की. गोली करीब दो राउंड चली. एक गोली रामांशु व दूसरा गोली प्रशांत के हाथ में लग गयी. इसके बाद पहले पक्ष के सहयोगियों ने गोली से जख्मी दोनों लोगों को सदर अस्पताल में इलाज कराकर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी. इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के घर छापेमारी की गयी. इसके घर से कुछ सामान बरामद हुए हैं. घटना स्थल से एक कार भी जब्त हुई है. गोली मारने वालों को चिह्नित कर लिया गया है. इसका सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद उसकी आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इसके साथ घटना के संबंध में एफएसएल की टीम के द्वारा जांच की जा रही है. गोली से घायल रामांशु व गोली मारने वाले का आपराधिक इतिहास घटना के बाद बाजार में विभिन्न प्रकार के चर्चाएं हो रही है. कोई एक पक्ष को अपराधी बता रहे थे. तो कोई दोनों पक्षों को अपने दोस्त होने की बते कह रहे थे. इस घटना में गोली से जख्मी रामांशु सिंह का पूर्व का इतिहास रहा है. उसके विरूद्ध शहर के गौरक्षणी दुर्गामंदिर व फजलगंज में फारयरिंग करने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. जमानत पर जेल से बाहर आया था. वहीं गोली से जख्मी रामांशु ने पुलिस के द्वारा लिये गये बयान में बताया है कि शहर सट्टेदार लंबेदार गेट निवासी नितीश पांडेय के द्वारा मुझे गोली मारी गयी है. उसका भी आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2023 में भी उसके विरुद्ध नगर थाने में हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसकी भी गिरफ्तारी हुई थी. फोन पर भी धमकी देने की बात आ रही है सामने घायल रामांशु ने अपने बयान में कहा है कि दोनेां पक्षों के बीच नीतीश पांडे के द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी. इसके बाद उसने जान मारने की धमकी दी. अंतिम दौर में उसने गोली मार दी. वहीं, गोली मारने के आरोपित नितिश पांडेय के घर छापेमारी करने गयी पुलिस ने उसके परिजनों ने बताया कि रामांशु व प्रशांत के साथ कई लोग हमारे दरवाजे पर शुक्रवार को आकर गाली-गलौज किये थे. करीब एक घंटे तक गाली-गलौज करते रहे. इसके बाद हमलोगों ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दिये. तो अपने से ही वो लोग चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
