बिहार चुनाव : मतदान के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, बरती जा रही विशेष सतर्कता : डीएम
मतदान पदाधिकारियों व माइक्रो प्रेक्षकों का तृतीय रैंडमाइजेशन संपन्न
सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में मतदान पदाधिकारियों व माइक्रो प्रेक्षकों के डाटा से संबंधित तृतीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी करायी गयी. इस बैठक में केंद्रीय प्रेक्षक, एसपी, विभिन्न प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तृतीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों व माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती का यह चरण पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा रहा है, ताकि किसी भी स्तर पर पक्षपात की संभावना न रहे. बैठक में बताया गया कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों 210-दिनारा, 207-चेनारी, 208-सासाराम, 209-करगहर, 211-नोखा, 212-डिहरी और 213-काराकाट के मतदान पदाधिकारियों एवं माइक्रो प्रेक्षकों के डाटा का रेंडमाइजेशन कार्य किया गया. दिनारा, सासाराम, करगहर, नोखा, डिहरी और काराकाट विधानसभा क्षेत्रों के मतदान पदाधिकारियों एवं माइक्रो प्रेक्षकों का रैंडमाइजेशन कार्य पूर्ण रूप से सफल रहा. हालांकि, चेनारी विधानसभा क्षेत्र के माइक्रो प्रेक्षकों के डाटा में तकनीकी त्रुटि पायी गयी़ इस कारण उनका रैंडमाइजेशन कार्य संपन्न नहीं हो सका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संध्या तक निर्धारित समय के अंदर माइक्रो प्रेक्षकों का रेंडमाइजेशन कार्य हर हाल में पूरा कराया जाए. निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बैठक के दौरान केंद्रीय प्रेक्षकों ने भी निर्वाचन प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली और जिला प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुचारु और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी स्तरों पर समन्वय और तत्परता बनाये रखनी होगी. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा चुकी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गयी है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही चुनाव के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रशिक्षण, इवीएम और वीवीपैट के संचालन की जानकारी दी जा रही है. मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी या तकनीकी बाधा न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया निर्वाचन प्रणाली की पारदर्शिता की नींव है और इसे पूरी ईमानदारी से सम्पन्न कराया जा रहा है. बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने निर्वाचन कार्यों में पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता और समयबद्धता का पालन करने की शपथ ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
