असफलता से न डरें, निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी : जेल अधीक्षक

SASARAM NEWS.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एक तपस्या है. इसमें निरंतरता और धैर्य दोनों जरूरी हैं. कई बार असफलता मिलेगी, लेकिन मनोबल नहीं टूटना चाहिये.

By Vikash Kumar | November 27, 2025 10:30 PM

एसपी जैन कॉलेज प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में विशेष कक्षा का आयोजन, प्रतियोगी छात्रों को मिला प्रेरणा का मंत्र

सासाराम ऑफिस.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एक तपस्या है. इसमें निरंतरता और धैर्य दोनों जरूरी हैं. कई बार असफलता मिलेगी, लेकिन मनोबल नहीं टूटना चाहिये. नकारात्मक बातों से दूर रहकर लगन के साथ पढ़ाई करें. सफलता अवश्य मिलेगी. असफलता से न डरें, निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है. उक्त बातें जिला जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने गुरुवार को एसपी जैन कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रेरणा सत्र के तहत आयोजित विशेष कक्षा में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सफल होने पर भी सरल और सहज रहना है और ईमानदारी से कार्य करते हुए अपनी पहचान बनानी है. लोकसेवक के रूप में लोगों के लिये सकारात्मक कार्य ही सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ राजेश कुमार सिंहा ने अतिथि का स्वागत किया और बताया कि पिछले आठ वर्षों से प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है. यहां कई छात्र-छात्राओं ने तैयारी कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सह निदेशक प्रो डॉ नवीन कुमार ने व संचालन ब्रजेश कुमार ने किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग से उपलब्ध करायी गयी पुस्तकों का वितरण किया गया. यूपीएससी व बीपीएससी छात्रों को सामान्य अध्ययन की पुस्तकें और एसएससी और रेलवे तैयारी कर रहे छात्रों को अलग सेट दिया गया.कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, अमन कुमार, मानवेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, उमेश सिंह, ओमजी और राकेश कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है