बिहार चुनाव : 2139 ग्रामीण व 553 शहरी बूथों पर 2230719 मतदाता डालेंगे वोट

सजने लगे मतदान केंद्र, 11 नवंबर को 2692 बूथों पर होगा मतदान, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं दो-दो मॉडल बूथपांच-पांच महिला और एक-एक यूथ मैनेज व एक-एक दिव्यांग मैनेज पोलिंग स्टेशन

By PANCHDEV KUMAR | November 8, 2025 10:27 PM

सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 के तहत 11 नवंबर को जिले में मतदान होना है. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही मतदान केंद्रों की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. सभी बूथों पर सजावट, रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकें. कई स्थानों पर मतदान केंद्रों को बांस-बल्ली से घेरा जा रहा है और परिसर को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में कुल 2692 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं, जिनमें 2139 ग्रामीण व 553 शहरी मतदान केंद्र शामिल हैं. इन सभी केंद्रों पर कुल 22,30,719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें चेनारी में 3,11,337, सासाराम में 3,54,277, करगहर में 3,31,333, दिनारा में 3,06,903, नोखा में 2,96,758, डिहरी में 2,98,856 और काराकाट विधानसभा में 3,31,255 मतदाता शामिल हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं मॉडल व अन्य मतदान केंद्र जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सातों विधानसभा में दो-दो मॉडल केंद्र. पां-पांच महिला मतदान केंद्र और एक-एक यूथ व एक-एक दिव्यांग द्वारा मैनेज मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर विशेष तैयारी की जा रही हैं, जो 10 नवंबर की देर शाम तक पूरा कर ली जायेगी. 11 नवंबर को इन मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. 95 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में गौरतलब हो कि इस बार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 95 अभ्यर्थी मैदान में है. चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 15, सासाराम में 22, करगहर में 12, दिनारा में 12, नोखा में 11, डिहरी में 10, काराकाट में 13 अभ्यर्थी मैदान में हैं. कहती हैं डीएम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी. प्रशासन की ओर से मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग करें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है