जिले के पांचों विस क्षेत्र से 12 ने किया नामांकन, एनआर की संख्या पहुंची 87
SASARAM NEWS.दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन जिले के पांच विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं दो काराकाट विधानसभा सीट से और नोखा में नामांकन की संख्या शून्य रही. चेनारी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक नामांकन हुआ. चार प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है.
चेनारी से चार, सासाराम से दो, करगहर से दो, दिनारा से एक और डेहरी से तीन ने भरा पर्चा
नोखा और काराकाट विधानसभा क्षेत्र में शून्य रहा नामांकन, सबसे अधिक चेनारी में कुल 17 ने कटायी एनआर
सासाराम नगर.
दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन जिले के पांच विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं दो काराकाट विधानसभा सीट से और नोखा में नामांकन की संख्या शून्य रही. चेनारी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक नामांकन हुआ. चार प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. कांग्रेस से मंगल राम, जनसुराज से नेहा कुमारी, राष्ट्रीय समानता दल से भजु राम और सुखारी राम ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है. वहीं डेहरी विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. लोजपा (आर) से राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, जनसुराज से प्रदीप लल्लन सिंह और रंजन कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया. सासाराम विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार एनसीपी से आशुतोष सिंह और ओमजीत कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया. करगहर विधानसभा सीट से बसपा से उदय प्रताप सिंह और दीपक कुमार ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया. वहीं दिनारा विधानसभा क्षेत्र से रालोमो के प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह ने नामांकन किया है. वहीं अबतक जिले के सातों विधानसभा सीट पर 87 प्रत्याशियों एनआर ने कटायी है. सबसे अधिक चेनारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने एनआर कटायी है. वहीं 208- सासाराम से 14, 209- करगहर से नौ, 210- दिनारा से 13, 211 – नोखा से नौ, 212- डेहरी से 12 व 213-काराकाट से 13 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवायी है.कांग्रेस सांसद ने जनसुराज के प्रत्याशी को दिया आशीर्वाद
चेनारी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मंगल राम नामांकन करने समाहरणालय स्थित आरओ कार्यालय पहुंचे थे. उनके साथ सासाराम लोकसभा से सांसद मनोज राम भी थे. नामांकन के लिए कुछ लोगों का इंतजार हो रहा था. इसी दौरान जनसुराज से चेनारी की उम्मीदवार नेहा कुमारी भी नामांकन करने पहुंच गयी. उन्होंने जब देखा, तो वहां खड़े सांसद के पैर छू लिये. इसपर सांसद ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
