chapra news : सोशल मीडिया पर हथियार लहरानेवाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

saran news : अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो जब सारण पुलिस तक पहुंची, तो कार्रवाई की गयी है

By SHAILESH KUMAR | August 12, 2025 8:36 PM

छपरा. अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो जब सारण पुलिस तक पहुंची, तो कार्रवाई की गयी है. आरोपित युवक की पहचान तरैया थाना पुलिस ने की है. उक्त युवक पचभिंडा निवासी अवधेश सिंह का पुत्र आदर्श कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक हाथ में कट्टा लेकर गोली लोड करते हुए प्रदर्शन करते दिख रहा था. वायरल वीडियो के कारण आसपास में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था. वायरल वीडियो के आलोक में युवक की पहचान कर उसे थाने लाया गया. जब युवक से इस बारे में पूछताछ की गयी, तो उसने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में वही है और वह हथियार के साथ प्रदर्शन कर गांव में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था. इसीलिए ऐसा कर रहा था. घटना के पुष्टि होने पर युवक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज का मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है