Saran News:सड़क किनारे बेसुध पड़ी रही महिला, एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल

नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार के समीप छपरा-मसरख मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह कोठिया निवासी रामजीवन महतो की 45 वर्षीय पत्नी राजमति देवी सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पायी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 17, 2025 10:26 PM

नगरा. थाना क्षेत्र के नगरा बाजार के समीप छपरा-मसरख मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह कोठिया निवासी रामजीवन महतो की 45 वर्षीय पत्नी राजमति देवी सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पायी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला को लगभग तीन घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा की एंबुलेंस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे नगरा अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में होश आने के बाद महिला ने दावा किया कि घर वाले मारकर भगा दिये हैं. हालांकि वह अपना पूरा पता और अन्य जानकारी स्पष्ट रूप से बताने में असमर्थ रही, जिससे उसकी वास्तविक स्थिति को लेकर संदेह और चिंता बनी हुई है. इस पर डायल 112 की टीम के पुलिसकर्मी सुबोध कुमार ने महिला से पूछताछ की. कादीपुर पंचायत की सरपंच तमन्ना आलम ने भी प्रशासन को मामले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया और महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक सड़क पर बेसुध पड़ी महिला को देखकर प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जतायी. पुलिस इस मामले की जांच कर वास्तविक स्थिति का पता लगाने में जुटी हुई है और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है