saran news : कचरा डंपिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
saran news : नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या 19 स्थित नसूचक गांव के पास बनाए गए कचरा डंपिंग स्थल ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है
परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड संख्या 19 स्थित नसूचक गांव के पास बनाए गए कचरा डंपिंग स्थल ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है. मंगलवार को इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पार्षद और नगर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और किसान शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों रोहित कुमार, रवींन्द्र कुमार, गजाधर सिंह, कामेश्वर सिंह, फैयाज आलम, दानिश अंसारी, अमिताभ कुमार, रमावती देवी, ज्ञानती देवी, उर्मिला देवी, नागेश्वर सिंह, पुनीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह, कमेश कुमार, सुनीता देवी, जाहिद आलम, वासुदेव कुमार, विक्की कुमार सिंह और गायत्री देवी ने एक स्वर में कहा कि कचरा डंपिंग से निकलने वाली दुर्गंध और प्रदूषण के कारण सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
