Saran News : रेलवे अंडरपास में जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों का प्रदर्शन
छपरा-बलिया रेलखंड के ब्रह्मपुर ढाला के पश्चिम मुकरेड़ा 54 नंबर ढाला स्थित रेलवे अंडरपास में जलजमाव और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
रिविलगंज. छपरा-बलिया रेलखंड के ब्रह्मपुर ढाला के पश्चिम मुकरेड़ा 54 नंबर ढाला स्थित रेलवे अंडरपास में जलजमाव और लगातार हो रही दुर्घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंडरपास में सालोंभर कमरभर पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन कठिन हो जाता है. कई राहगीर, विशेषकर महिलाएं, फिसलकर गिर चुकी हैं और उनके हाथ-पैर टूट चुके हैं. कई लोगों के मोबाइल फोन भी पानी में गिरकर खराब हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस समस्या के तत्काल और स्थायी समाधान की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे दर्जनों गांववासी सड़क जाम कर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी. स्थानीय पप्पू सिंह, उपमुखिया रोहित कुमार सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं. यह मार्ग छपरा-सीवान मुख्य पथों को जोड़ता है और आसपास के दर्जनों गांवों के लोग व स्कूली बच्चे इसी रास्ते से आते-जाते हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति समाधान न होने पर किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है और इसके लिए रेल प्रशासन ही जिम्मेदार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
