Saran News : दिघवारा में ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, मौत

छपरा-हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा पकड़ी के पास सोमवार दोपहर हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी

By SHAH ABID HUSSAIN | August 18, 2025 10:50 PM

दिघवारा. छपरा-हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा पकड़ी के पास सोमवार दोपहर हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी राम सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू अपने मित्र के साथ बाइक से छपरा से दरियापुर लौट रहा था. इसी दौरान संठा गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही अवतारनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना से परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है