Saran News : ट्रैक्टर का ब्रेक फेल, स्कूल परिसर में पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे मजदूर

तरैया प्रखंड के तरैया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 15, 2025 9:50 PM

तरैया. तरैया प्रखंड के तरैया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक ईंट से लदा ट्रैक्टर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल के परिसर में लगे हरे-भरे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ जड़ से उखड़ गया. घटना के वक्त पास में खड़ा एक मजदूर बाल-बाल बच गया. सौभाग्य से सोमवार को विद्यालय में अवकाश था और बच्चे विद्यालय में नहीं थे, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था. जानकारी मिली है कि बीएसइआइडी लिमिटेड द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और संवेदक की ओर से परिसर में ईंट गिराने के दौरान यह घटना हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश ईंट से लदे ट्रैक्टर नाबालिग चालक चलाते हैं, जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते और गति नियंत्रण में भी लापरवाह रहते हैं. इसके कारण अक्सर हादसों की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से नाबालिग चालकों पर सख्त कार्रवाई और कड़ी निगरानी की मांग की है. विद्यालय के सुरक्षा कर्मी मोहम्मद महमूद ने बताया कि जिस पेड़ से ट्रैक्टर टकराया, वह बच्चों को छांव देता था और हरा-भरा था, लेकिन चालक की लापरवाही के कारण वह हादसे की भेंट चढ़ गया. प्रशासन से आग्रह है कि इस मामले में उचित कदम उठाये जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है