saran news : ठनके की चपेट में आने किशोर की गयी जान
saran news : शीतलपुर, साधपुर गांव में सोमवार को ठनके की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी
दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतलपुर, साधपुर गांव में सोमवार को ठनके की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. उसकी पहचान उसी गांव के रतनलाल महतो के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शिवम दोपहर में गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इस बीच अचानक मौसम बदल गया और बारिश के साथ आसमान में भीषण गर्जना होने लगी. तेज आवाज से डरकर शिवम नजदीक के एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया, तभी अचानक उसी पेड़ पर ठनका गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर शिवम बुरी तरह से झुलस गया. इस घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को मिलते ही उसे तुरंत उठाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
