saran news : रात में हुई झमाझम बारिश, दिन में डूबी मिली शहर की सड़कें, उड़ाही की खुली पोल
saran news : जलनिकासी के लिए मशक्कत करती रही महापौर व सिटी मैनेजर की टीमलोगों ने कहा- सफाई के लिए मोटर और सकिंग पंप के नाम पर लाखों का वारा-न्यारा, लाभ शून्य
छपरा. पूरे जिले में तीन-चार दिनों से लगातार बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन रविवार की रात हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को डूबो दिया है.
वार्ड नंबर 1 से लेकर 45 तक शायद ही कोई सड़क हो, जो डूबी न हो. इतना ही नहीं नगर निगम, एडीएम कार्यालय, डीएम कार्यालय और उन अधिकारियों के कार्यालय में भी दिन भर जलजमाव रहा. ऐसी स्थिति से यही साबित होता है कि पिछले चार महीने से ड्रेनेज उड़ाही के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का जो खेल हो रहा था, जिसमे सफाई महज दिखावे भर रहा. स्थायी समाधान की जगह हेवी मोटर और पंपिंग सेट में भी लाखों रुपये के तेल पिला दिये गये. जो स्थिति बन रही है, ऐसे में कभी भी जनता नगर निगम प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर सकती है.इन इलाकों की स्थिति रही बदतर
नगर निगम क्षेत्र के पश्चिमी इलाके के श्याम चक, बरहमपुर, राजेंद्र कॉलेज मोर, गुदरी से बूटी मोर, अजायबगंज, मासूम गंज, काशी बाजार, भगवान बाजार थाना रोड, अस्पताल चौक रोड, नयी बाजार रोड, दहियामां, पंकज सिनेमा रोड, मोना नीम रोड, नेहरू चौक रोड, मोना मिश्रा टोली, गांधी चौक रोड, बड़ा तेलपा रोड, पूर्व मंत्री उदित राय गंगा सदन रोड, छोटा तेलपा रोड, रोजा मोहल्ले के कई रोड, छपरा बस स्टैंड रोड आदि में घुटने भर तक जलजमाव था. अभी की स्थिति में सड़कों की हालत काफी खराब है.नगर प्रशासन की टीम हुई फेल, अब साइफन लगाने की तैयारी
सोमवार को शाम के 4:00 बजे तक महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मैनेजर अरविंद कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारी विभिन्न इलाकों से पानी निकालने का प्रयास करते नजर आये, लेकिन अभियान सफल होता नहीं दिखा. अंत में निर्णय लिया गया कि काशी बाजार और श्याम चक के पास दो जगह साइफन लगाये जायेंगे और 2 दिन में रात में काम कराया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी को भी सूचना दी जायेगी, ताकि यातायात की अल्टरनेट व्यवस्था कायम की जा सके. यह जानकारी खुद महापौर ने दी. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है, जो की स्थायी होगी.तीज और त्योहार में व्यवसाय हुआ चौपट
जलजमाव का असर ऐसा हुआ कि नगर निगम क्षेत्र के व्यापारी माथा पीट रहे हैं. जलजमाव की वजह से ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं. ऐसे में खरीदारी पर बहुत खराब असर पड़ रहा है. त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. मंगलवार को तीज है. इसको लेकर महिलाएं भारी संख्या में बाजार में निकलती हैं, लेकिन जलजमाव और सड़कों पर कीचकीच रहने की वजह से वे बाहर नहीं निकलीं.काशी बाजार व श्याम चक में लगाया जायेगा नया साइफन
महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि जहां-जहां एग्जिट प्वाइंट है, वहां जाम की समस्या है. उसे दूर किया जा रहा है. काशी बाजार और श्याम चक में 72 घंटे के अंदर नया साइफन लगा दिया जायेगा. इससे जलनिकासी की समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
