saran news : नगर निगम ने सफाईकर्मियों को दिया रेनकोट, चेहरे पर दिखी मुस्कान

saran news : नगर निगम के सफाईकर्मी ड्रेस कोड में तो दिखेंगे ही, अब बरसात के दिनों में काम करने में भी परेशानी नहीं होगी

By SHAILESH KUMAR | August 4, 2025 8:01 PM

छपरा. नगर निगम के सफाईकर्मी ड्रेस कोड में तो दिखेंगे ही, अब बरसात के दिनों में काम करने में भी परेशानी नहीं होगी. नगर निगम की ओर से सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म दिये जाने के बाद सोमवार को महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सभी सफाईकर्मियों को रेनकोट भी उपलब्ध करा दिया, ताकि सफाईकर्मी पानी में भींगे नहीं और बीमार नहीं पड़ें. महापौर ने बताया कि जब बारिश होती है उस समय सफाईकर्मियों को सफाई करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इसलिए सभी कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेनकोट दिया गया है, ताकि सफाई करते समय बारिश में सफाईकर्मी भींगे नहीं. सफाईकर्मियों के बारिश में भीगने के कारण तबीयत खराब हो जाती थी, जिसके कारण अगले दिन उनको कार्य करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. रेनकोट वितरण के समय स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, सभी सफाई निरीक्षक व सभी जमादार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है