saran news : छपरा जंक्शन पर सफाईकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

saran news : स्वतंत्रता दिवस को लेकर 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता व जागरूकता अभियान

By SHAILESH KUMAR | August 4, 2025 8:20 PM

छपरा. छपरा जंक्शन पर वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का नेतृत्व सीनियर डीएमइ (इएनएचएम) अभिषेक राय कर रहे हैं. अभियान के तहत सोमवार को स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, सीएचआइ सुधीर कुमार निराला के नेतृत्व में सफाईकर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया गया. सफाईकर्मियों ने यात्रियों से अपील की कि वे प्लेटफॉर्म पर गंदगी न फैलाएं और कूड़े-कचरे को डस्टबिन में ही डालें. मौके पर स्टेशन मैनेजर सरजेश सिंह, रूपेश कुमार सिंह, अभिषेक ओझा सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे. अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा, जिसके तहत प्रत्येक दिन साफ-सफाई के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक भी किया जायेगा. रेलवे का उद्देश्य है कि छपरा जंक्शन को स्वच्छ और आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है