saran news : सड़क हादसे में मृत छात्रों के परिजनों से मिले मंत्री, दी सांत्वना
saran news : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच पर मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट के समीप रविवार को हुआ था हादसा
मकेर. छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर मकेर थाना क्षेत्र के रेवा घाट के समीप रविवार को सड़क हादसे में दो छात्रों तथा चालक की मौत की खबर पर सोमवार को आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. आइटी मंत्री ने मृतक परसा थाना क्षेत्र के सिकटी निवासी ऑटो चालक मैनेजर सिंह, मकेर थाना क्षेत्र के हरनबाधा निवासी गुड्डू ठाकुर की छह वर्षीया पुत्री मिस्टी कुमारी तथा नीरज सिंह के नौ वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. आइटी मंत्री ने मृतक के माता-पिता समेत परिजनों को सांत्वना दी. मंत्री ने कहा कि निर्दोष मासूमों की असामयिक मौत समाज और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वसन दिया. मंटू सिंह ने डीएम से दूरभाष पर बात कर परिजनों को सहयोग करने का निर्देश दिया. वहीं एनएचआइ के पदाधिकारी से बात कर पथ पर ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि गत रविवार को मकेर थाने के समीप संचालित एमएस पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर ऑटो से एक दर्जन छात्र घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दिया. इससे दो बच्चे तथा ऑटो चालक की मौत हो गयी थी. जबकि, आधा दर्जन छात्र घायल हो गये थे, जिनका उपचार पटना, छपरा तथा निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
