saran news : वंशीछपरा रेल गेट 71-बी का लॉक खराब रहने से बढ़ी परेशानी

saran news : वंशीछपरा रेल फाटक नंबर 71-बी के लॉक में खराबी से 10 दिनों से रेल ट्रैक के बीचो बीच वाहन फंस जा रहे हैं

By SHAILESH KUMAR | September 9, 2025 8:40 PM

रसूलपुर/एकमा. वंशीछपरा रेल फाटक नंबर 71-बी के लॉक में खराबी से 10 दिनों से रेल ट्रैक के बीचो बीच वाहन फंस जा रहे हैं और जाम की स्थिति बन जा रही है. छपरा सीवान एनएच 531 से मांझी-बरौली पथ को जोड़ने वाली वंशीछपरा-मुकुंदपुर सड़क पर अवस्थित रेल फाटक से आने-जाने वाले वाहन चालक व आम लोग कहते हैं कि पिछले एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है. जब गेटमैन रेलफाटक खोलता है, तो दक्षिणी भाग का फाटक नहीं खुल पाता. जबकि, उतरी भाग का फाटक खुलते ही वाहन आकर बीचो बीच फंस जाते हैं. हालांकि गेटमैन तुरंत ही फंसे लॉक को ठीक करता है, तब तक दोनों तरफ से जाम की स्थिति बन जाती है. यहां विद्युत स्व संचालित रेलफाटक बना है, जो बटन दबाने से फाटक खुलता और बंद होता है. रेलकर्मी की माने तो अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है, इसे शीघ्र ही ठीक करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है