saran news : बाल पर्यवेक्षण गृह रोड बनवाने की बुडको को मिली जिम्मेदारी

saran news : जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

By SHAILESH KUMAR | September 23, 2025 9:04 PM

छपरा. डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने बाल पर्यवेक्षण गृह भवन परिसर के अंदर सुदृढ़तापूर्वक विद्युत वायरिंग का कार्य अविलंब कराने तथा बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए एक अतिरिक्त नया आरओ लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बुडको को मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत उक्त पर्यवेक्षण गृह के जर्जर पहुंच पथ का अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा.

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में फिजियोथेरेपिस्ट की होगी प्रतिनियुक्ति

डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे शिशुओं को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट को प्रतिदिन उक्त संस्थान में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया. उक्त संस्थान के कचरा प्रबंधन के लिए उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस को अध्यक्ष के रूप में प्रतिदिन बाल कल्याण समिति कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. बाल कल्याण समिति के सदस्यों को ऑर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गयी बालिकाओं से लगातार संपर्क बनाये रखने तथा उनका पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निर्देशक, बाल संरक्षण ईकाई, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक, दिव्यांग जन कोषांग, श्रम अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है