saran news : पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का रोमांच बारिश ने किया कम

saran news : बारिश छूटने के बाद बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट का शॉर्ट समय में हुआ आयोजननगर आयुक्त ने प्रतियोगिता का दीप जलाकर किया शुभारंभ

By SHAILESH KUMAR | September 19, 2025 8:21 PM

छपरा. दिव्यांग सशक्तीकरण निदेशालय समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ जैसे ही नगर आयुक्त ने दीप जलाकर किया, वैसे ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे इस चैंपियनशिप के रोमांच पर पानी फिर गया. हालांकि पानी छूटने के बाद मैदान का पानी सूखने का इंतजार किया गया. जब पानी कम हुआ, तो जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी ने क्रिकेट बॉक्स ग्राउंड का सहारा लेते हुए बैडमिंटन डिस्कस थ्रो और शॉट पुट गेम का आयोजन कराया. देर शाम तक रिजल्ट नहीं प्रकाशित हो पाया था. इसी क्रम में विधानसभा चुनाव को लेकर और आम लोगों में वोट देने के लिए जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर छपरा, सीवान और गोपालगंज से आये पारा खिलाड़ियों के अलावा जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है