saran news : तीन दिनों से गायब महिला का मिला शव, चेहरे पर डाला गया है तेजाब, कटा हुआ है एक हाथ

saran news : दयालपुर गांव स्थित पइन किनारे पानी भरे धान के खेत में मिली लाश22 अगस्त की शाम से घर से लापता थी महिला

By SHAILESH KUMAR | August 25, 2025 9:39 PM

लहलादपुर. 22 अगस्त की संध्या से गायब 62 वर्षीया महिला का शव सोमवार की सुबह काफी वीभत्स स्थिति में दयालपुर गांव स्थित पइन किनारे पानी से भरे धान के खेत में मिला.

मृतका का बायां हाथ कटा हुआ तथा चेहरे पर तेजाब डालकर जलाया हुआ था. शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी. मृतका दयालपुर गांव निवासी राजाराम राम की पत्नी लायची देवी बतायी जाती है. मृतका के पुत्र अमरनाथ उर्फ लड्डू राम के अनुसार मृतका 22 अगस्त को महावीरी झंडा का मेला देखने अपने ही गांव में नहर के पुल के पास आयी थी, मगर घर वापस नहीं गयी. पूरी रात आसपास तथा इधर-उधर उसे खोजने के बाद कहीं पता नहीं चला, तो पुत्र ने स्थानीय थाने में अपनी मां के लापता होने का एक आवेदन दिया. गायब महिला तो नहीं मिली, बल्कि उसका शव सोमवार की सुबह मिल गया. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस आयी तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. उधर महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों से भी पूछताछ की गयी है.

एक माह के अंदर दो हत्याओं से सनसनी

दयालपुर में एक महीने के अंदर हत्या की दो वारदात होने से क्षेत्र में काफी दहशत है तथा चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिनों पूर्व दयालपुर नहर के बांध पर नेहाल नाम के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और सोमवार को एक महिला का शव मिला, जिसकी भी विभत्स तरीके से हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है