एकमा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने उपस्थित सभी बूथ स्तर पदाधिकारियों बीएलओ को लोकतंत्र की मजबूती, निष्पक्ष निर्वाचन तथा अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे. उन्होंने बीएलओ से निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया. वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इसके पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए शपथ दिलायी गयी इस दौरान मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में बीएलओ लखन प्रसाद, निर्भय कुमार सिंह, रंजन कुमार चौरसिया, रंजन कुमार सहित अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
