प्रतिमा विसर्जन को लेकर मांझी पुलिस अलर्ट

मांझी थाना पुलिस ने सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

मांझी. मांझी थाना पुलिस ने सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान शनिवार सुबह से मांझी थाना के सामने एसआइ मिथलेश कुमार के नेतृत्व में शुरू किया गया. अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की. बिना हेलमेट और कागजात के चल रहे वाहनों के चालकों को सख्त हिदायत दी गयी. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गयी. पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि यह अभियान अपराध नियंत्रण, चोरी, लूट, शराब तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे. पुलिस टीम ने बाजारों में घूम रहे संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी. थानाध्यक्ष ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है. स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी है कि नियमित चेकिंग से अपराधियों पर लगाम लगेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ALOK KUMAR

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >