युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह गांव में एक युवक की हत्या की नीयत से चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है.

परसा. थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह गांव में एक युवक की हत्या की नीयत से चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में की गयी, जिसमें पुलिस पदाधिकारी श्रीकांत यादव, मुकेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. गिरफ्तार आरोपितों में परसा शंकरडीह गांव निवासी मदन साह का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, टूना महतो का 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार तथा परसा पोझी गांव निवासी साजिद मियां का 20 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि घायल युवक की पत्नी नाजों खातून के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी.

प्राथमिकी के अनुसार, घायल युवक परसा पोझी निवासी सिराजुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना मियां गुरुवार की शाम लगभग आठ हजार रुपये नगद लेकर बाजार गया था. रुपये को देखकर उसके तीन मित्रों ने पार्टी की योजना बनायी और देर रात पैसा छीनने की नीयत से मुन्ना मियां पर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि चाकू से गोदने के बाद तीनों आरोपितों ने हत्या की नीयत से ईंट-पत्थर से भी हमला किया और घायल अवस्था में युवक को सरसों के खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल युवक को परसा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहा इलाज चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं सूचना मिलने पर सोनपुर डीएसपी प्रीतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ALOK KUMAR

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >