सोनपुर. हाजीपुर से ड्यूटी कर घर लौट रहे सोनपुर के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के एक वार्ड सदस्य की शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. यह दुर्घटना सबलपुर स्थित योगी बाबा स्थान के समीप घटित हुई. मृतक की पहचान सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड संख्या-04 के सदस्य मणि भूषण शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा पिता स्वर्गीय जनार्दन शर्मा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू शर्मा हाजीपुर के दिग्घी स्थित कुमार मोटर एजेंसी में कार्यरत थे. रोज की तरह शुक्रवार शाम को भी वे अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर बभनटोली (सबलपुर) लौट रहे थे. इसी दौरान, योगी बाबा स्थान के पास एक तेज रफ्तार सीएनजी टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक टेंपो लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. रात्रि के करीब एक बजे पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. भोर में सबलपुर पश्चिमी पंचायत के कुमार घाट गंगा संगम तट पर उनका दाह संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
