दाउदपुर/मांझी. बनवार खेल के मैदान में एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. जिसके फाइनल मैच में रोमांचक प्रदर्शन करते हुए असहनी की टीम ने मुखरेड़ा की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच की विजेता व उपविजेता टीम के कैप्टन को अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मांझी विधायक रणधीर सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने, एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र से जुड़ने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में खेल प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व उनके उज्जवल भविष्य को लेकर अनेक घोषणाएं की है. मौके पर मणिकेत कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सिंह मनोज सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
