भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सद्भावना दौड़ का आयोजन, विजेताओं को मिली साइकिल

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.

अमनौर. जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर वैष्णो देवी गुफा मंदिर के समीप स्थापित कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने पुष्प व माल्यार्पण कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

इस मौके पर आयोजित कर्पूरी ठाकुर सद्भावना दौड़ में तीन किलोमीटर महिला वर्ग में सीमा कुमारी (स्टूडेंट्स क्लब, अमनौर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंतिमा कुमारी (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) द्वितीय एवं शिवमाला कुमारी (स्टूडेंट्स क्लब, अमनौर) तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं पांच किलोमीटर पुरुष वर्ग में आयुष कुमार (नवादा जिला) प्रथम, आकाश कुमार (सरेया बसंत) द्वितीय तथा धीरज कुमार (स्टूडेंट्स क्लब, अमनौर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा गुंजन कुमारी, नेहा कुमारी, कुमारी सरिता सहित दस महिला एवं 10 पुरुष धावकों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गये.

अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का किया शुभारंभ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मढ़ौरा एसडीएम निधि राज एवं विशिष्ट अतिथि मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ का शुभारंभ कराया. विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ट्रैक सूट तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में दीवार घड़ी, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया.

राजनीतिक जीवन में उन्होंने अनेक चुनौतियों को पार करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. वक्ताओं ने उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों और दलितों का मसीहा बताया और उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया. साथ ही धावकों को आगे बढ़कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक सचिव उमेश शर्मा, मुख्य संरक्षक विजय कुमार विद्यार्थी, कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप महासेठ, देवेंद्र शर्मा, अमरेंद्र नारायण ललन, वरिष्ठ पत्रकार अमन कुमार, पंकज मिश्रा, नीरज शर्मा, बिरला प्रसाद, विनोद कुशवाहा, पृथ्वी कुमार, चंद्रकेत कुमार, संजय कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, लाल मोहम्मद, आदित्य सिंह टुन्ना, कमलजीत कुमार, बृज किशोर सिंह, विकास महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका राय ने की, जबकि संचालन मनन सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ALOK KUMAR

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >