छपरा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छपरा जंक्शन पर व्यापक स्तर पर सघन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन एवं रेल एसपी वीणा कुमारी के निर्देश पर चलाया गया. अभियान के तहत छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे यार्ड में संदिग्ध वस्तुओं और वाहनों की बारीकी से जांच की गयी. इस दौरान आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ स्टेशन परिसर में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर भी विशेष नजर रखी. स्टेशन पर आने-जाने वाले वाहनों की भी सघन तलाशी ली गयी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. सुरक्षा बलों द्वारा डॉग स्क्वॉड एवं मेटल डिटेक्टर की सहायता से भी जांच की गयी. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव एवं जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए स्टेशन समेत रेलवे के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्मों पर खड़ी एवं गुजरने वाली सभी ट्रेनों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. ट्रेनों के कोचों में भी आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशन परिसर के हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. यात्रियों से भी अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
